भाग I: संघ और उसका राज्य क्षेत्र : अनुच्छेद 1 से 4

Online Test Series 2020 : Click here : CHS, UET, PET

भाग I: संघ और उसका राज्य क्षेत्र

अनुच्छेद 1. संघ का नाम और राज्य क्षेत्र : अनुच्छेद 1(i) के अनुसार “भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का संघ होगा”. वर्तमान में इस संघ के 29 राज्य सदस्य हैं जो इस प्रकार हैं-

राज्य स्थापना

वर्ष

राजधानी विवरण
आंध्रप्रदेश 1953 हैदराबाद आंध्रप्रदेश राज्य अधिनियम 1953 के द्वारा मद्रास राज्य के कुछ हिस्सों को लेकर बनाया गया.
असम 1 अप्रैल

1912

दिसपुर बंगाल विभाजन के बाद असम प्रांत के रूप में पुन: स्थापित किया गया.
बिहार 1 अप्रैल

1936

पटना मार्च 1764 – 1912 तक बंगाल प्रेसिडेंसी का भाग रहा तथा 1912-1936 तक ‘बिहार और ओड़िसा प्रांत का अंग रहा. 1 अप्रैल, 1936 को बिहार प्रांत के रूप में स्थापित किया गया.
गुजरात 1960 गांधीनगर मुम्बई पुनर्गठन अधिनियम 1960 के द्वारा बम्बई राज्य को दो भागो, महाराष्ट्र और गुजरात में विभाजित किया गया था.
हरियाणा 1 नवम्बर 1966 चंडीगढ़ पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के द्वारा पंजाब राज्य को विभाजित कर बनाया गया
कर्नाटक 1 नवम्बर 1956 बेंगलुरु राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के द्वारा मैसूर रियासत से बनाया गया. 1973 में इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया.
केरल 1 नवम्बर 1956 तिरुवनंतपुरम राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के द्वारा त्रावनकोर और कोचीन क्षेत्रो को समविष्ट कर बनाया गया
मध्यप्रदेश 1 नवम्बर 1956 भोपाल 1956 में ‘स्टेट ऑफ़ मध्य भारत, विन्ध प्रदेश और भोपाल को मिलाकर मध्यप्रदेश का गठन किया गया
तमिलनाडु 26 जनवरी 1950 चेन्नई भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद मद्रास प्रेसिडेंसी, मद्रास स्टेट बन गया तथा 1969 में इसका नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया
तेलंगाना 2 जून 2014 हैदराबाद आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के द्वारा तेलंगाना को भारत के 29वें राज्य के रूप में स्थापित किया गया
महाराष्ट्र 1960 मुम्बई मुम्बई पुनर्गठन अधिनियम 1960 के द्वारा बम्बई राज्य को दो भागो, महाराष्ट्र और गुजरात में विभाजित किया गया था
नागालैंड 1 दिसंबर 1963 कोहिमा नागालैंड राज्य अधिनियम,1952 के द्वारा असम राज्य में से अलग कर बनाया गया.
उड़ीसा 1 अप्रैल 1936 भुवनेश्वर भाषागत आधार पर 1 अप्रैल 1936 को यह ‘प्रोविंस ऑफ़ उड़ीसा’ के रूप में अस्तित्व में आया.
पंजाब 1 नवम्बर

1966

चंडीगढ़ वर्तमान पंजाब का गठन भाषागत आधार पर 1 नवम्बर

1966 को हिंदी भाषी क्षेत्र( दक्षिण पंजाब के भाग) को अलग कर पंजाब राज्य के रूप में हुआ.

राजस्थान 1 नवम्बर 1956 जयपुर यह राज्य 30 मार्च 1949 को बना जब राजपुताना(ब्रिटिश क्राउन द्वारा दिया गया नाम) भारत में मिला लिया गया. बाद में राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम,1956 के अधीन 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान की स्थापना हुई.
उत्तरप्रदेश 22 मार्च 1902 लखनऊ 22 मार्च 1902 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ़ आगरा एंड अवध’ अस्तित्व में आया. 1921 में इसका नाम बदल कर ‘यूनाइटेड प्रोविन्सस ऑफ़ ब्रिटिश इंडिया’ तथा 1 अप्रैल,1937 को इसका नाम बदल कर ‘यूनाइटेड प्रोविन्सस’ कर दिया गया. आजादी के बाद 26 जनवरी, 1950 को इसका नाम उत्तर प्रदेश कर दिया गया.
पश्चिम बंगाल 15 अगस्त 1947 कोलकाता विभाजन के बाद पश्चिम बंगाल भारत का अंग बना वही पूर्वी बंगाल पूर्वी पाकिस्तान बना जो 1971 में बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आया.
जम्मू-कश्मीर 26 अक्टूबर 1947 श्रीनगर(ग्रीष्मकालीन)

जम्मू(शीतकालीन)

26 अक्टूबर 1947 को महराजा हरी सिंह के हस्ताक्षर के बाद जम्मू-कश्मीर भारत के एक राज्य के रूप में शामिल हुआ.
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1975 शिमला हिमाचल प्रदेश को केन्द्रीय प्रदेश से एक राज्य का दर्जा हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम,1970 के द्वारा दिया गया.
मणिपुर 21 जनवरी 1972 इम्फाल उत्तर-पूर्व क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम, 1971 के द्वारा मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. इसके पहले यह केंद्र-शासित प्रदेश था.
त्रिपुरा 21 जनवरी 1972 अगरतला उत्तर-पूर्व क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम, 1971 के द्वारा त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. इसके पहले यह केंद्र-शासित प्रदेश था.
मेघालय 21 जनवरी 1972 शिलोंग मेघालय को 1971 में पूर्ण राज्य का दर्जा ‘उत्तर-पूर्व क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम, 1971’ के द्वारा प्राप्त हुआ.
सिक्किम 16 मई 1975 गंगटोक 35वें संवैधानिक संसोधन अधिनियम, 1974 के द्वारा सिक्किम को सह-राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ जबकि 36वें संवैधानिक संसोधन अधिनियम, 1975 के द्वारा इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया.
मिज़ोरम 20 फ़रवरी 1987 इजोल मिजोरम राज्य अधिनियम, 1986 के द्वारा पूर्ण राज्य बना
अरुणाचल प्रदेश 20 फ़रवरी 1987 ईटानगर अरुणाचल प्रदेश अधिनियम,1896 के द्वारा अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया.
गोवा 30 मई 1987 पणजी दमन और दीव पुनर्गठन अधिनियम 1987 के द्वारा गोवा को एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया.
छत्तीसगढ़ 1 नवम्बर 2000 रायपुर संवैधानिक संसोधन अधिनियम 2000 के द्वारा मध्यप्रदेश को विभाजित कर बनाया गया
उतरांचल 9 नवम्बर 2000 देहरादून संवैधानिक संसोधन अधिनियम 2000 के द्वारा उत्तर प्रदेश को विभाजित कर बनाया गया
झारखंड 15 नवम्बर 2000 राँची संवैधानिक संसोधन अधिनियम 2000 के द्वारा बिहार को विभाजित कर बनाया गया

 

अनुच्छेद 2. नए राज्यों का प्रवेश या स्था्पना

अनुच्छेद 2(a). निरसन

अनुच्छेद 3. नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन

अनुच्छेद 4. पहली अनुसूची और चौथी अनुसूचियों के संशोधन तथा अनुपूरक, और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्छेद 2 और अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियां

Next : भाग II: नागरिकता




Featured Entrance Books

Be the first to comment

Leave a Reply